
टीएमसी से भाजपा में शामिल पूर्व मंत्री गिरफ़्तार, बीजेपी बोली- अब पार्टी में नहीं
The Wire
इस साल के शुरू में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने वाले पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी को करीब 10 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता के आरोप में गिरफ़्तार किया गया. ज़िला अदालत ने मुखर्जी को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वहीं, भाजपा ने दावा किया कि वह टीएमसी में वापस चले गए हैं.
बांकुड़ा: इस साल के शुरू में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी को करीब 10 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बिष्णुपुर से तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक जब 2020 में स्थानीय नगर निकाय के अध्यक्ष थे, तब ई-निविदा से संबंधित कथित धन गबन और अन्य आरोपों की जांच की गई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं, भाजपा नेता ने पूछा कि उन पर आरोप उस समय के हैं, जब वह तृणमूल कांग्रेस में थे. क्या सरकार की नींद अब खुली है? बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार ने कहा कि 9.91 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता के आरोप की बिष्णुपुर के एसडीपीओ ने जांच की थी. सवालों का संतोषजनक जवाब न देने पर मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया.More Related News