टीएमसी विधायक के धमकाने वाले बयान पर ये बोले संबित पात्रा, कश्मीर फाइल्स पर सीएम केजरीवाल को घेरा
ABP News
संबित पात्रा ने कहा कि टीएमसी के विधायक ने बीजेपी के समर्थकों को धमकाया है. अगर बीजेपी के विधायक ने इस तरह का बयान दिया होता तो विपक्ष हंगामा कर देता.
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर हमला जारी है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्य की ममता सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने टीएमसी के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती की लोगों को दी गई धमकी पर भी प्रतिक्रिया दी.
संबित पात्रा ने कहा कि जिस तरह से 8 लोगों की दर्दनाक हत्या हुई उसे हमने लोगों के सामने रखा. टीएमसी के नेता किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी के विधायक ने बीजेपी के समर्थकों को धमकाया है. अगर बीजेपी के विधायक ने इस तरह का बयान दिया होता तो विपक्ष हंगामा कर देता. ये पहली बार नहीं है. पहले भी इस तरह के बयान दिए गए हैं.