टिहरी में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, बिना कोरोना जांच के ही हो गया ये काम
ABP News
टिहरी में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्वास्थय विभाग की लापरवाही के चलते एक बुजुर्ग मानसिक रूप से परेशान हैं. स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहे है.
Tehri Health Department Negligence: टिहरी में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. नई टिहरी के रहने वाले एक शख्स का बिना कोरोना सैंपल लिए ही मोबाइल पर रैपिड एंटीजन सैंपलिंग का मैसेज आ गया और उन्हें रिपोर्ट नहीं आने तक होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते बुजुर्ग मानसिक रूप से परेशान हैं. वही, जिलाधिकारी ने इस लापरवाही को मानवीय गलती बताया है. नोट किया गया नाम और पताशुक्रवार को बुजुर्ग व्यक्ति अपने गांव काणाताल जाने के लिए चंबा से टैक्सी में बैठे. चंबा से आगे कोरोना सैंपलिंग के दौरान नई टिहरी निवासी बुजुर्ग व्यक्ति के पास एक होमगार्ड आया और कहने लगा कि अपना नाम-पता नोट करवा दो. बुजुर्ग व्यक्ति ने भी अन्य व्यक्तियों के साथ वहां पर अपना नाम-पता और मोबाइल नंबर नोट करवाया. इसके बाद वो काणाताल चले गए और शाम को वापस नई टिहरी आ गए.More Related News