टिहरी डैम में ITBP के वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर संस्थान का आगाज, हर साल 200 युवाओं को ट्रेनिंग
NDTV India
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने इस मौके पर देश सेवा में आईटीबीपी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ITBP के सहासिक खेलों में गौरवशाली इतिहास और लंबे अनुभव को देखते हुए राज्य सरकार व उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड ने टिहरी डैम के इस संस्थान के प्रबंधन और इसको एक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए आईटीबीपी के साथ समझौता किया है.
टिहरी डैम पर बने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के वाटर स्पोर्टस एंड एडवेंचर इंस्टिट्यूट (WSAI) का उद्घाटन आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Tirath Singh Rawat) और युवा मामले एवं खेल, आयुष और राज्यमंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने किया. इस मौके पर ITBP के डीजी एस. एस. देसवाल और उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी और सैकड़ों स्थानीय निवासी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने इस मौके पर देश सेवा में आईटीबीपी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि आईटीबीपी के सहासिक खेलों में गौरवशाली इतिहास और लंबे अनुभव को देखते हुए राज्य सरकार व उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड ने टिहरी डैम के इस संस्थान के प्रबंधन और इसको एक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए आईटीबीपी के साथ समझौता किया है.More Related News