टिकटॉक पर यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर फ़ेक वीडियो की भरमार, क्या है उनमें
BBC
यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर फ़र्ज़ी वीडियो के मामले में टिकटॉक सबसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के रूप में उभरा है. इन वीडियो को करोड़ों बार देखा जा रहा है.
यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर फ़र्ज़ी वीडियो के मामले में टिकटॉक सबसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के रूप में उभरा है. इन वीडियो को करोड़ों बार देखा जा रहा है.
टिकटॉक पर सौ करोड़ से अधिक यूज़र हैं जिनमें आधे से अधिक की उम्र 30 साल से कम है. ऐसे में टिकटॉक ऐसी जगह बन गया है जहां बहुत से युवा रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में जानकारी ले रहे हैं. टिकटॉक भी फर्ज़ी जानकारियों से निबटने की कोशिशें कर रहा है.
टिकटॉक पर फ़र्ज़ी कंटेंट खोजने के लिए बहुत मेहनत नहीं करनी पड़ती. न्यूज़गार्ड की एक जांच के मुताबिक टिकटॉक पर जुड़ने के 40 मिनट के भीतर यूज़र को फ़र्ज़ी कंटेंट परोस दिया जाता है. न्यूज़गार्ड ऑनलाइन भ्रामक जानकारियों पर नज़र रखने वाली एक वेबसाइट है.
फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म युद्ध के बारे में फ़र्ज़ी जानकारियों और वायरल वीडियो पर लेबल लगा देते हैं. लेकिन टिकटॉक ऐसा करने की कोशिशें ही करता दिख रहा है.
कंपनी का दावा है कि भ्रामक जानकारियों को रोकने के लिए उसने प्रयास तेज़ किए हैं.