![टिकटॉक पर बहुत पहले छिड़ गया था इसराइल और फ़लस्तीनियों का संघर्ष](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/D2F4/production/_118540045_mediaitem118540071.jpg)
टिकटॉक पर बहुत पहले छिड़ गया था इसराइल और फ़लस्तीनियों का संघर्ष
BBC
इसराइल और फ़लस्तीनी अरबों के बीच संघर्ष सिर्फ़ ज़मीनी हमलों और हवाई बमबारी तक ही सीमित नहीं रह गया है. सोशल मीडिया भी दोनों गुट भिड़ रहे हैं जिसमें सबसे बड़ा हथियार बना टिकटॉक.
इसराइल और फ़लस्तीनी चरमपंथियों के बीच पिछले एक हफ़्ते से संघर्ष छिड़ा है लेकिन फ़लस्तीनी अरबों और इसराइल का ये संघर्ष सिर्फ़ ज़मीनी हमलों और हवाई बमबारी तक ही सीमित नहीं रह गया है. सोशल मीडिया भी दोनों गुट भिड़ रहे हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी इस संघर्ष में सबसे अहम हथियार है टिककटॉक. किसी समय में वायरल डांस ट्रेंड और दूसरे वीडियोज़ से लिए जाना जाने वाला यह ऐप अब न्यूज़ शेयर करने का एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म बन गया है. एक अनुमान के अनुसार, दुनियाभर में टिकटॉक के क़रीब सात सौ मिलियन एक्टिव यूज़र्स हैं. चीनी स्वामित्व वाले इस ऐप के ज़्यादातर यूज़र्स युवा हैं. इसराइल पर रॉकेट दागा जाना, ग़ज़ा में तबाही का मंज़र, फ़लस्तीनियों का विरोधी प्रदर्शन का और इस संघर्ष से जुड़े तमाम ऐसे ही वीडियो टिकटॉक पर वायरल हैं. जिसका नतीजा ये हुआ है कि इसे इस्तेमाल करने वालों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है.More Related News