टारगेट किलिंग को लेकर कश्मीरी पंडितों का दिल्ली में प्रदर्शन, बोले-तालिबानीकरण हो रहा
AajTak
जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ चल रहे टारगेट किलिंग को लेकर संगठन के लोगों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया.
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे टारगेट किलिंग को लेकर कश्मीरी पंडितों ने शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. कश्मीरी पंडितों की मांग है कि सरकार उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे. जंतर मंतर पर एकत्रित कश्मीरी नागरिक समाज संगठन का कहना है कि हमें कश्मीर के इस्लामीकरण को रोकने की जरूरत है.
कश्मीर का तालिबानीकरण किया जा रहा कश्मीर का तालिबानीकरण किया जा रहा है, लोग अपनी जेब में पिस्तौल लिए हुए हैं और कश्मीरी हिंदुओं को मारने के लिए एक हिट लिस्ट बन गई है. संगठन ने कहा कि कश्मीरी हिंदुओं की हत्या बंद होनी चाहिए. यह पुराने दिनों की वापसी है. संगठन के लोग कश्मीर में टारगेट किलिंग हत्याओं के खिलाफ विरोध और दिन भर का अनशन कर रहे हैं.
विरोध में कई संगठन शामिल अनशन और विरोध प्रदर्शन में कश्मीरी पंडित और कश्मीरी हिंदुओं का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग भी शामिल हैं. जम्मू कश्मीर विचार मंच में अखिल भारतीय कश्मीरी समाज, जेकेएससी, रूट्स इन कश्मीर, कश्मीरी सेवक समाज शामिल हैं.
हिंदुओं का पलायन कश्मीर में लगातार टारगेट किलिंग की घटना के बाद घाटी से कई परिवारों ने पलायन कर लिया है. पलायन से पहले कश्मीरी पंडितों ने कहा था कि हालात इतने बुरे हो गए हैं कि अब पलायन के सिवाए कोई रास्ता नहीं बचा है. गुरुवार को आतंकियों ने एक हिंदू बैंक मैनेजर को गोलियों से भून दिया था. इससे पहले भी टारगेट किलिंग की कई घटनाएं सामने आई हैं. हाल ही में एक टीवी एक्ट्रेस को आतंकियों ने गोली मार दी थी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.