
टाटा सफारी बनाम एमजी हैक्टर प्लस : दोनों SUV की कीमतों का मुकाबला
NDTV India
एमजी हैक्टर को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, वहीं नई टाटा सफारी का सिर्फ डीज़ल मॉडल पेश किया गया है. जानें कीमत में अंतर...
नई टाटा सफारी आखिरकार भारत में लॉन्च कर दी गई है और सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला पिछले महीने देश में लॉन्च हुई एमजी हैक्टर से हो रहा है. दोनों ही मॉडल 6 और 7 सीटर व्यवस्था में आए हैं और इन दोनों को ही इनके 5-सीटर मॉडल पर बनाया गया है, लेकिन लेकिन आकार और स्टाइल के मामले में दोनों नए मॉडल अलग हैं. जहां एमजी हैक्टर प्लस सामान्य हैक्टर से मामूली तौर पर बड़ी है, वहीं हैरियर के मुकाबले 2021 टाटा सफारी ना सिर्फ आकार में 63 मिमी बढ़ी है, बल्कि इसके केबिन में भी बड़े बदलाव हुए हैं. इस खबर में जानें कीमत के हिसाब से कितना दमदार है दोनों तीन-पंक्ति वाली SUV का मुकाबला. मॉडल टाटा सफारी एमजी हैक्टर प्लस कीमतें रु 14.69 लाख से रु 20.20 लाख रु 13.74 लाख से रु 19.22 लाखMore Related News