
टाटा सफारी को मिला नया XMS और XMAS वैरिएंट, कीमत ₹ 17.97 लाख से शुरु
NDTV India
नए वेरिएंट में एक्सएम/एक्सएमए वेरिएंट की तुलना में पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और बहुत कुछ शामिल हैं.
हैरियर के नए एक्सएम और एक्सएमएएस वेरिएंट के पेश किये जाने के बाद, टाटा मोटर्स ने चुपचाप सफारी को भी अपडेट दिया है. थ्री-रो एसयूवी को अब नए XMS, और XMAS वेरिएंट के साथ भी पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः रु.17.97 लाख और रु.19.27 (एक्स-शोरूम, भारत) है. नए वेरिएंट की कीमत क्रमशः एक्सएम और एक्सएमए वेरिएंट की तुलना में लगभग रु.1.17 लाख अधिक है.
More Related News