टाटा सफारी का नया गोल्ड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 21.89 लाख
NDTV India
केबिन में डैशबोर्ड पर मार्बल फिनिश, गद्देदार लैदर सीट्स के साथ पहली और दूसरी रो में वेंटिलेशन मिला है. जानें और किन फीचर्स के साथ आया स्पेशल एडिशन?
त्योहारों के सीज़न की तैयारी करते हुए टाटा मोटर्स ने 21 लाख 89 हज़ार रुपए एक्सशोरूम कीमत पर नया सफारी गोल्ड एडिशन लॉन्च किया है. इसे जनता के सामने इंडियन प्रिमियर लीक 2021 या कहें तो आईपीएल में दुबई में पेश किया जाएगा. स्पेशल एडिशन मॉडल को कॉस्मैटिक बदलाव और नए फीचर्स दिए गए हैं दो खास रंग शामिल हैं. नया व्हाइट गोल्ड शेड एसयूवी को सुनहरे ऐक्सेंट के साथ व्हाइट और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन देता है. यहां आपको ब्लैक गोल्ड वर्जन भी मिलेगा जो ऑल ब्लैक स्कीम और गोल्डन ऐक्सेंट में आया है.
More Related News