टाटा मोटर्स ने मई 2023 तक पहली 20,000 टियागो ईवी की डिलेवरी का लक्ष्य रखा
NDTV India
कारएंडबाइक के साथ खास बातचीत में टाटा मोटर्स के एमडी, शैलेष चंद्रा ने बताया कि, कंपनी जनवरी के अंत तक 15,000 कारों की डिलेवरी करेगी.
टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी को इस साल अक्टूबर में ₹8.49 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था, लॉन्च के बाद से कंपनी को टियागो के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और लॉन्च के महज कुछ समय के बाद ही इलेक्ट्रिक हैच की 2,0000 हज़ार बुकिंग हो गई हैं. हाल ही में कारएंडबाइक के साथ एक खास बातचीत में, टाटा मोटर्स के एमडी, शैलेष चंद्रा ने बताया कि,"कंपनी जनवरी की शुरुआत में टियागो ईवी की टेस्ट ड्राइव शुरू करेगी और 15 जनवरी के बाद से इसकी डिलेवरी का सिलसिला शुरु किया जाएगा." उन्होंने आगे कहा "हमारा लक्ष्य जनवरी के अंत तक तकरीबन 1500 कारों की डिलेवरी करना है, इसके अलावा हम आने वाले 4-5 महीनों के भीतर 20,000 ग्राहकों को कार सौंपने की अपनी योजना के साथ तैयार है."