![टाटा मोटर्स ने नए फीचर्स के साथ पेश की नई सफारी, जानें क्या जुड़ा SUV में](https://c.ndtvimg.com/2021-09/mrhdegf8_tata-safari_625x300_17_September_21.jpg)
टाटा मोटर्स ने नए फीचर्स के साथ पेश की नई सफारी, जानें क्या जुड़ा SUV में
NDTV India
XT और XT प्लस वेरिएंट की कीमत में रु 7,000 की बढ़ोतरी हुई है, वहीं XZ, XZA, XZ प्लस और XZA प्लस के दाम रु 12,000 तक बढ़े हैं.
टाटा मोटर्स ने इसी महीने टाटा सफारी का गोल्ड एडिशन भारत में लॉन्च किया है और ना सिर्फ SUV के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मैटिक बदलाव किए गए, बल्कि इस एडिशन को कई नए फीचर्स के साथ भी पेश किया गया था. अब हमें जानकारी मिली है कि टाटा ने सफारी के स्टैंडर्ड मॉडल के साथ भी नए फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. महिंद्रा एक्सयूवी700 के लॉन्च से ठीक पहले टाटा सफारी को कई नए फीचर्स के साथ बाज़ार में उतारा गया है जिसमें SUV को अधिक आरामदायक बनाया गया है जिसके लिए मॉडल के हिसाब से आपको रु 12,000 तक ज़्यादा कीमत चुकानी होगी.
More Related News