टाटा मोटर्स ने जारी की नई पंच माइक्रो SUV के लॉन्च की तारीख, शुरू हुई बुकिंग
NDTV India
टाटा 20 अक्टूबर 2021 को देश में नई मिनी SUV लॉन्च करने वाली है जिसका मुकाबला मारुति सुज़ुकी S-प्रेसो और रेनॉ क्विड से होगा. जानें नई पंच के बारे में...
टाटा मोटर्स ने आखिरकार भारतीय बाज़ार के लिए बिल्कुल नई माइक्रो SUV पंच से पर्दा हटा लिया है और कंपनी ने नई कार के लॉन्च की तारीख का ऐलान भी कर दिया है. टाटा 20 अक्टूबर 2021 को देश में नई मिनी SUV लॉन्च करने वाली है जिसका मुकाबला मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो और रेनॉ क्विड से होगा. नई पंच की कीमत कंपनी की प्रिमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ से मिलती-जुलती होगी और इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक ऑनलाइन या डीलरशिप पर जाकर रु 21,000 टोकन राशि के साथ पंच बुक कर सकते हैं.
More Related News