टाटा मोटर्स ने गुजरात के स्वास्थ्य विभाग को सौंपी 25 टाटा विंगर एंबुलेंस
NDTV India
सभी 25 टाटा विंगर एंबुलेंस को जान बचाने वाले मूल यंत्रों से लैस किया गया है और लोगों की जान बचाने के लिए इसे कई शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा.
टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि कंपनी ने 115 एंबुलेंस का बड़ा ऑर्डर मिलने पर गुजरात स्वास्थ्य विभाग को 25 टाटा विंगर एंबुलेंस की सप्लाई कर दी है. सभी 25 टाटा विंगर एंबुलेंस को जान बचाने वाले मूल यंत्रों से लैस किया गया है और लोगों की जान बचाने के लिए इसे कई शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा. सरकार की ई-मार्केटप्लेस पर टाटा मोटर्स ने इस बोली को अपने नाम कर लिया है और एआईएस 125 पार्ट 1 के मुताबिक इस वाहन को डिज़ाइन किया गया है. कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार बाकी 90 एंबुलेंस की सप्लाई टाटा मोटर्स कई चरणों में करेगी.More Related News