
टाटा मोटर्स ने कोरोना संकट के बीच कामकाज करने के नियम बदले
NDTV India
टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों, कर्मचारियों, डीलरों और सप्लायर्स के हितों की रक्षा और उनकी सर्विस के लिए एक व्यापक योजना लेकर आई है.
टाटा मोटर्स ने अपने कर्मचारियों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए अपनी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को अपडेट किया है क्योंकि देश कोविड -19 के मामले आसमान छू रहे हैं. नए नियम पूरी कंपनी में अनिवार्य रूप से लागू होंगे. टाटा मोटर्स टीकाकरण में तेज़ी लाने, प्रभावित कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को सहायता देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. टाटा मोटर्स का मुख्यालय मुंबई में है और चाकण, रंजनगांव, पंतनगर, लखनऊ, साणंद, धारवाड़ और जमशेदपुर में कंपनी के प्लांट्स है. इन सभी स्थानों पर नए एसओपी का पालन किया जाएगा.More Related News