टाटा मोटर्स ने कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया
NDTV India
जो ग्राहक आज यानि 7 मई 2021 तक नए टाटा मॉडल बुक करते हैं, उन्हें बढ़ी हुई कीमतें नही चुकानी होंगी. कीमतों में बढ़ोतरी शनिवार, 8 मई, 2021 से लागू होंगी.
भारतीय वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी 8 मई 2021 से देश में अपने यात्री वाहनों की कीमतों में वृद्धि करेगी. कीमतों में यह बढ़ोतरी मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से लगभग 1.8 प्रतिशत की होगी. जिन ग्राहकों ने 7 मई या उससे पहले टाटा की कारों की बुकिंग की हैं, उन्हें मूल्य वृद्धि से बचाया जाएगा, इस बात की वाहन निर्माता ने पुष्टि की है. कंपनी के कहा है कि मूल्य वृद्धि उसके ग्राहकों, डीलरों और सप्लायर्स के हितों की रक्षा करने के लिए टाटा के नए 'बिजनेस एजिलिटी प्लान' का एक हिस्सा है.More Related News