टाटा मोटर्स ने इस पड़ोसी देश में लॉन्च की भारत की पॉपुलर इलेक्ट्रिक सेडान, इतनी है कीमत
ABP News
टाटा मोटर्स ने नेपाल में अपनी इलेक्ट्रिक कार टिगोर ईवी को लॉन्च कर दिया है.
टाटा मोटर्स ने नेपाल में अपनी इलेक्ट्रिक कार टिगोर ईवी को लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद इसकी डिलीवरी पूरे देश में होगी. टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार को सिपरडी ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप के तहत लॉन्च किया है. टिगोर ईवी में टाटा मोटर्स का मालिकाना हाई वोल्टेज ईवी आर्किटेक्चर, ज़िपट्रॉन है. एडल्ट्स के लिए GNCAP ने इसे 4-स्टार रेटिंग दी है. नेपाल में इलेक्ट्रिक कार की कीमत 29.99 लाख नेपाली रुपये (करीब 18.77 लाख भारतीय रुपये) से शुरू होती है, जो टॉप-स्पेक XZ+ ट्रिम के लिए 32.99 लाख नेपाली रुपये (करीब 20.65 लाख भारतीय रुपये) तक जाती है.
टाटा गिरोग ईवी के स्पेसिफिकेशन्सटिगोर ईवी 55 kW का पीक पावर आउटपुट और 170 Nm का पीक टॉर्क देता है. यह 26-kWh लिक्विड-कूल्ड, हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी पैक और IP67 रेटेड बैटरी पैक तथा मोटर के साथ आती है. यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर 306 किलोमीटर की रेंज देती है. अगर हम ऑन रोड कंडीशन की भी बात करें तो यह आंकड़ा 250 किलोमीटर के आसपास हो सकती है.