टाटा मोटर्स ने अहमदाबाद में वाहन स्क्रैपिंग सुविधा लगाने के लिए गुजरात सरकार के साथ साझेदारी की
NDTV India
टाटा मोटर्स ने गुजरात सरकार के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं और स्क्रैपेज नीति के नियमों के तहत कंपनी अहमदाबाद में एक वाहन स्क्रैपिंग केंद्र लगाएगी.
टाटा मोटर्स ने अहमदाबाद में एक रजिस्टर्ड वाहन स्क्रैपिंग सुविधा (आरवीएसएफ) लगाने के लिए बंदरगाहों और परिवहन विभाग के माध्यम से गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह गठजोड़ एक निवेश गतिविधि का हिस्सा है और इसे गुजरात में निवेशक शिखर सम्मेलन में बनाया गया है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इसी कार्यक्रम में वाहन कबाड़ नीति का शुभारंभ किया है. टाटा मोटर्स एक पार्टनर कंपनी के साथ मिलकर स्क्रैपिंग फैसिलिटी की स्थापना करेगी.More Related News