![टाटा मोटर्स ने अपनी एसयूवी रेंज का काजीरंगा एडिशन पेश किया, कीमतें ₹ 8.58 लाख से शुरू](https://c.ndtvimg.com/2022-02/53bgo6qo_tata-kaziranga-edition-_625x300_23_February_22.jpg)
टाटा मोटर्स ने अपनी एसयूवी रेंज का काजीरंगा एडिशन पेश किया, कीमतें ₹ 8.58 लाख से शुरू
NDTV India
टाटा मोटर्स ने टाटा पंच, टाटा नेक्सॉन, टाटा हैरियर और फ्लैगशिप टाटा सफारी सहित अपनी पूरी SUV रेंज में काज़ीरंगा संस्करण पेश किया है.
भारत के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों में से एक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, टाटा मोटर्स ने टाटा पंच, टाटा नेक्सॉन, टाटा हैरियर और फ्लैगशिप टाटा सफारी सहित अपनी संपूर्ण एसयूवी रेंज में काजीरंगा संस्करण पेश किया, जो केवल उनके संबंधित शीर्ष ट्रिम्स पर उपलब्ध होगा. नए काजीरंगा संस्करण के साथ, एसयूवी की पूरी डिजाइन को बढ़ाने के लिए इसमें कई बदलाव किये गए हैं, जैसे कि डुअल-टोन ब्लैक एंड बेज एक्सटीरियर कलर स्कीम, बेज अपहोल्स्ट्री, फॉक्स-वुड डैशबोर्ड और बेज रंग के इंसर्ट आदि. सभी मॉडलों को फ्रंट फेंडर पर राइनो बैज भी मिलता है.
More Related News