टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2021 में पिछले साल के मुकाबले देखी 44% ज़्यादा बिक्री
NDTV India
टाटा मोटर्स की कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री 33,925 रही, जो अक्टूबर 2020 में बेचे गए 23,617 वाहनों की तुलना में 44 प्रतिशत की वृद्धि है.
देश की तीसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2021 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है. पिछले महीने कंपनी की कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री 33,925 इकाई रही, जो साल-दर-साल की तुलना में 44 प्रतिशत की वृद्धि है. 2020 में इसी महीने के दौरान 23,617 इकाइयों की बिक्री हुई. वहीं, सितंबर 2021 में 25,730 वाहनों की बिक्री की तुलना में, कंपनी ने महीने-दर-महीने 32 प्रतिशत की वृद्धि देखी. टाटा की कुल घरेलू बिक्री में 32,339 इंजन वाले वाहन और 1,586 इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं.
More Related News