
टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में हुआ ₹ 7,605 करोड़ का घाटा
NDTV India
टाटा मोटर्स ने जगुआर लैंड रोवर के कैंसल हो चुके मॉडल को खुदसे अलग कर दिया है जिसकी लागत रु 9,606.1 करोड़ है. जानें और कितना प्रभावित होगा व्यापार?
टाटा मोटर्स लिमिटेड के लिए वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही बुरे परिणाम लेकर आई है. वाहन निर्माता ने 31 मार्च 2021 को खत्म हुई तिमाही में कुल मिलाकर रु 7,605 करोड़ की शुद्ध हानि हुई है, वित्त वर्ष 2020 की इसी तिमाही में नुकसान का यह आंकड़ा रु 9,894 करोड़ था. इस बड़े मुकसान की वजह हाल में टाटा मोटर्स का अपनी सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर के बड़े हिस्से से अलग होना है. टाटा मोटर्स ने जगुआर लैंड रोवर के निरस्त हो चुके मॉडल को भी अपने से अलग कर दिया है जिसकी लागत रु 9,606.1 करोड़ है. इसके अलावा कंपनी ने रु 5,388.2 करोड़ लागत वाली जेएलआर की रीस्ट्रक्चरिंग राषि भी वहन की है.More Related News