टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों के दामों मे 1 जनवरी से होगी वृद्धि, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत
NDTV India
कंपनी टाटा मोटर्स भारत में अपने कमर्शियल वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी करने की योजना बना रहा है. आइये आपको बताते हैं टाटा मोटर्स के वाहनों की कीमतों पर अगले साल जनवरी 2022 से कितनी वृद्धि होने वाली है.
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने 1 जनवरी, 2022 से भारत में अपने पूरे कमर्शियल वाहन (सीवी) रेंज की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि कीमतों में वृद्धि मॉडलों के आधार पर 2.5 प्रतिशत तक की सीमा में होगी और नई कीमतें हर मॉडल और वेरिएंट के आधार पर लागू होंगी. बता दें, टाटा मोटर्स वर्तमान में भारत में सबसे बड़ा कमर्शियल वाहन निर्माता है, और मीडियम और भारी कमर्शियल वाहन (एम एंड एचसीवी) के साथ इंटरमीडिएट और हल्के कमर्शियल वाहन (आई एंड एलसीवी) व छोटे कमर्शियल वाहन (एससीवी) और बसों का भी निर्माण करता है.
More Related News