
टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी ने 921 ई-बसों की सप्लाई और रखरखाव के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
NDTV India
समझौते के हिस्से के रूप में, टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी, टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस, 12 साल की अवधि के लिए बेंगलुरु में 12-मीटर 921 लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई, संचालन और रखरखाव करेगी.
टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने शहर में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) के साथ एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. समझौते के हिस्से के रूप में, टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस 12 साल की अवधि के लिए बेंगलुरु में 921, 12-मीटर लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, संचालन और रखरखाव करेगी. यह अगस्त 2022 की बात है जब टाटा मोटर्स ने कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) द्वारा बड़े टेंडर के तहत बीएमटीसी से 921 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर जीतने की घोषणा की थी.