
टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री वित्त वर्ष 2021 की अंतिम तिमाही में 43% बढ़ी
NDTV India
टाटा के कमर्शियल वाहनों और डेवू रेन्ज की वैश्विक बिक्री वित्त वर्ष 2021 में 1,09,428 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में 55% ज़्यादा है.
टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में 3,30,125 वाहन के साथ वैश्विक बिक्री में 43 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है, इसमें जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है. टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों और टाटा डेवू रेन्ज की वैश्विक बिक्री वित्त वर्ष 2021 में 1,09,428 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में 55 प्रतिशत ज़्यादा है. पैसेंजर वाहनों की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 की अंतिम तिमाही में कुल 2,20,697 वाहन बिके जो वित्त वर्ष 2020 की अंतिम तिमाही के मुकाबले 39 प्रतिशत ज़्यादा है. पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक होलसेल बिक्री 1,36,461 यूनिट रही.More Related News