
टाटा मोटर्स की बड़ी उपलब्धि, 3 लाख नेक्सॉन बनाने का आंकड़ा छुआ
NDTV India
टाटा मोटर्स ने अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में 4 नए वेरिएंट पेश करके अपनी कॉम्पैक्ट-एसयूवी की सफलता का जश्न मनाया है.
टाटा मोटर्स ने हाल ही में पुणे में अपने रंजनगांव स्थित निर्माण सुविधा से 3 लाखवीं नेक्सॉन को बनाकर निकाला. 2017 में लॉन्च की गई सबकॉम्पैक्ट-एसयूवी को बड़ी सफलता मिली है और यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है. टाटा मोटर्स ने जून 2021 में 2 लाख यूनिट का उत्पादन कर मील का पत्थर हासिल किया, इस प्रकार नेक्सॉन की 1 लाख इकाइयों का उत्पादन सही महीनों में किया गया है. इन उत्पादन संख्याओं में टाटा नेक्सॉन ईवी भी शामिल है, जो देश में चार पहिया ईवी बिक्री का नेतृत्व कर रही है, इसकी लॉन्चिंग के बाद से कंपनी ने इसकी 13,500 से अधिक इकाइयां बेच दी हैं. कॉम्पैक्ट-एसयूवी ग्लोबल एनकैप से 5-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली भारत की पहली कार भी थी. इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए टाटा मोटर्स ने अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में 4 नए वेरिएंट भी जोड़े हैं.