टाटा मोटर्स की नई सफारी पर सिरेमिक कोटिंग की पेशकश
NDTV India
मौजूदा पारंपरिक उपचारों की तुलना में, यह कोटिंग अधिक समय तक चलती है और प्रदूषण, एसिड रेन, सॉल्वैंट्स, एनिमल मैटर और अन्य चीजों से वाहन की सुरक्षा करते हुए मलबे और जमी हुई गंदगी को बाहर निकालने में मदद करती है.
टाटा मोटर्स ने नई सफारी के साथ सिरेमिक कोटिंग की पेशकश की है. कंपनी की मानें तो ऐसा भारतीय ऑटो उद्योग में पहली बार देखा गया है. टाटा के मुताबिक इस हाइड्रोफिलिक तकनीक से कारों का लुक बेहतर हो जाता है और लंबे समय तक बरकरार रहता है. कोटिंग की मज़बूत क्रिस्टल जैसी परत वाहन पर यूवी किरणों के लुप्त होने को कम करती है. एययूवी पर सिरेमिक कोटिंग कराने के लिए रु 28,500 ख़र्च करने होंगे और यह सेवा सभी टाटा मोटर्स की डीलरशिप पर दी जाएगी.More Related News