![टाटा मोटर्स की नई छोटी एसयूवी का नाम होगा एचबीएक्स, कंपनी ने की पुष्टि](https://c.ndtvimg.com/2020-02/oag3kuvo_tata-hbx_625x300_05_February_20.jpg)
टाटा मोटर्स की नई छोटी एसयूवी का नाम होगा एचबीएक्स, कंपनी ने की पुष्टि
NDTV India
टाटा मोटर्स ने अपनी आगामी माइक्रो एसयूवी का पहला टीज़र वीडियो जारी किया है, जिससे पुष्टि होती है कि उत्पादन मॉडल को टाटा एचबीएक्स कहा जाएगा.
टाटा HBX माइक्रो SUV की आने वाले महीनों में बिक्री पर जाने की संभावना है. इसकी आधिकारिक शुरुआत से पहले, वाहन निर्माता ने एसयूवी का पहला टीज़र वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया है. इससे साफ हो जाता है कि कार निर्माता अपनी इस माइक्रो एसयूवी के उत्पादन मॉडल के लिए HBX नाम का ही उपयोग करेगी. टीज़र हमें मॉडल के डिज़ाइन की पहली झलक भी देता है, जिसकी ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाई गई कॉन्सेप्ट कार जैसी दिखने की ही संभावना है. It's Showtime!More Related News