
टाटा पावर ने पेट्रोल पंप पर चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए HPCL से मिलाया हाथ
NDTV India
करार के अंतर्गत देश के प्रमुख हाईवे और बड़े शहरों में टाटा पावर HPCL पंप्स पर टाटा पावर EV चार्जिंग की व्यवस्था करेगी. जानें इस करार के बारे में...
टाटा पावर ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंप्स पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के समझौते पर दस्तख़त किए हैं. इस करार के अंतर्गत देशभर के प्रमुख हाईवे और बड़े शहरों में टाटा पावर HPCL पंप्स पर टाटा पावर EV चार्जिंग की व्यवस्था करेगी. कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को बिना रेन्ज की चिंता किए एक शहर से दूसरे शहर यात्रा करने में बहुत आसानी होगी. ग्राहक टाटा पावर की ईज़ैड चार्ज मोबाइल ऐप के ज़रिए अपने इलेक्ट्रिक वाहन हो चार्ज कर सकेंगे.More Related News