
टाटा पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी का काजीरंगा एडिशन लॉन्च, ये रही कीमतें
ABP News
दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने टाटा पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी का काजीरंगा एडिशन लॉन्च कर दिया है. आइए इन न्यू एडीशन की एसयूवी की कीमतों को जानते हैं.
टाटा मोटर्स ने अपनी काजीरंगा स्पेशल एडिशन (Kaziranga Edition) की कारें लॉन्च कर दी हैं. इस विशेष एडिशन काजीरंगा के लिए कंपनी ने टाटा पंच, टाटा नेक्सॉन, टाटा हैरियर और टाटा सफारी को रखा है. Tata Motars ने कुछ दिन पहले ही IPL प्रशंसकों के लिए टाटा पंच काजीरंगा एडीशन की नीलामी करने की घोषणा की थी. कंपनी इस एडीशन से होने वाली आय का पूरा पैसा काजीरंगा के वन्य जीव संरक्षण के लिए देने का ऐलान किया था. काजीरंगा एडीशन की बुकिंग बुधवार से शुरू हो गई है. ये एडीशन कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर ही उपलब्ध होंगे.
काजीरंगा एडिशन की कीमत सभी काजीरंगा एडीशन एसयूवी की कीमतें 8.58 लाख रुपये से 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हैं. इस स्पेशल एडिशन के अनुसार, 'अनटैम्ड काजीरंगा एडिशन' पंच की कीमत 8.58 लाख रुपये है. इसके बाद टाटा नेक्सन काजीरंगा एडिशन की कीमत 11.78 लाख रुपये रखी गई है. वहीं, काजीरंगा एडिशन हैरियर की कीमत 20.4 लाख रुपये और टाटा सफारी काजीरंगा एडिशन की कीमत 20.99 लाख रुपये है.