![टाटा नैक्सॉन इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है और भी दमदार, लीक हुई जानकारी](https://c.ndtvimg.com/2021-03/h6vmujak_nexon-ev_625x300_02_March_21.jpg)
टाटा नैक्सॉन इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है और भी दमदार, लीक हुई जानकारी
NDTV India
टाटा ने नैक्सॉन EV डार्क एडिशन हाल में लॉन्च किया है जिससे साबित होता है कि इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर कंपनी कितनी गंभीर है. जानें रेन्ज के बारे में...
टाटा नैक्सॉन EV फिलहाल बाज़ार में काफी पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक कारों में एक है और नज़दीकी मुकाबले की तुलना में इसकी बिक्री भी ज़्यादा संख्या में हो रही है. टाटा मोटर्स ने भरोसा दिलाया है कि ग्राहकों को हमेशा यह मॉडल नया अनुभव देगा और इसके साथ सभी आवश्यक और आरामदायक फीचर्स दिए जाएंगे. टाटा ने नैक्सॉन EV के डार्क एडिशन को हाल में लॉन्च किया है जिससे साबित होता है कि इस इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर कंपनी कितनी गंभीर है. और अब कंपनी संभावित रूप स इस इलेक्ट्रिक SUV को ज़्यादा ताकतवर बनाने का काम लगभग पूरा कर चुकी है.More Related News