
टाटा ने लॉन्च की नई नेक्सॉन EV Max, मौजूदा नेक्सॉन ईवी से मिले ये बड़े बदलाव
NDTV India
टाटा मोटर्स ने भारत में 11 मई को अपनी नेक्सॉन ईवी मैक्स को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमतें रु.17.4 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होती है, आइये आपको मानक नेक्सॉन ईवी से इसमें क्या बदलाव देखने को मिलते हैं उस बारे में विस्तार से बताते हैं.
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने 11 मई को भारत में अपनी सबसे सफल इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी के लंबी दूरी वाले वैरिएंट नेक्सॉन ईवी मैक्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे भारत में ₹ 17.74 लाख से शुरु होने वाली कीमत पर लॉन्च किया है, जो ₹ 19.24 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती हैं. कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि नई नेक्सॉन ईवी मैक्स एक बार चार्ज करने पर 437 किलोमीटर तक की जबरदस्त रेंज प्राप्त करती है, जैसा कि नाम से ही जाहिर है नेक्सॉन ईवी मैक्स में सबकुछ बड़ा ही दिया गया है, इसका बैटरी पैक, ड्राइविंग रेंज, मॉडल के कैबिन में भी बदलाव किए गए हैं और नए सेंटर कंसोल के साथ-साथ इसे कई नए फीचर्स भी मिले हैं. और हां साथ ही कीमत भी अधिक है, हालांकि, देखने में यह अपने मानक मॉडल से कुछ खास बदलाव प्राप्त नहीं करती है, लेकिन इसमें आपको नया मैक्स का बैज जरूर देखने को मिल जाता है. अपने इस लेख में हमने टाटा नेक्सॉन ईवी और ईवी मैक्स की संक्षिप्त तुलना की है.