
टाटा ने जुलाई 2021 में कारों पर दिए ₹ 65,000 तक फायदे, जानें किसपर कितना लाभ
NDTV India
टाटा मोटर्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी फायदों की जानकारी दी है जिनमें कन्ज़्यूमर स्कीम और ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं. जानें किस कार पर कितना लाभ?
टाटा मोटर्स ने जुलाई के महीने में अपनी कारों पर 65,000 रुपए तक लाभ दिए हैं. टाटा की हैरियर, टिआगो, टिगोर और नैक्सॉन पर फायदे दिए गए हैं. भारतीय वाहन निर्माता ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी फायदों की जानकारी दी है जिनमें कन्ज़्यूमर स्कीम और ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं. टाटा सभी लाभ 31 जुलाई 2021 या स्टॉक बाकी रहने तक पहुंचाएगी. बता दें कि Tata Motors ने नई जनरेशन सफारी एसयूवी और अल्ट्रोज़ प्रिमियम हैचबैक पर कोई फायदा उपलब्ध नहीं कराया है.More Related News