![टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक के बारे में 5 ख़ास बातें](https://c.ndtvimg.com/2021-09/16d2b73o_-tata-tigor-ev_650x400_08_September_21.jpg)
टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक के बारे में 5 ख़ास बातें
NDTV India
टाटा टिगोर EV की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह भारत में अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है.
टाटा टिगोर EV टाटा मोटर्स की सबसे नई इलेक्ट्रिक कार है और भारत में यह अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. कॉस्मेटिक परिवर्तनों और बदले हुए फीचर्स के साथ, इलेक्ट्रिक सबकॉम्पैक्ट सेडान अब टाटा की ज़िपट्रॉन ईवी पावरट्रेन तकनीक के साथ भी आती है, और इसके साथ ही, टिगोर EV अब एक बार चार्ज करने पर अधिक पावर और ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है. अगर आप भी टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक ख़रीदने की सोच रहे है, तो यहाँ EV के बारे में पाँच मुख्य बातें हैं जिन्हें आपको जानना चाहिए.
More Related News