
टाटा टिआगो NRG फेसलिफ्ट के लॉन्च की तारीख का खुलासा, जानें अनुमानित कीमत
NDTV India
याद दिला दें कि टाटा मोटर्स अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक पर आधारित टिआगो NRG को बतौर सख़्त, क्रॉसओवर मॉडल 2018 से 2020 के बीच बेचती रही.
टाटा मोटर्स भारतीय बाज़ार में जल्द ही एक नया मॉडल पेश करने वाली है जो 4 अगस्त 2021 को लॉन्च की जाएगी. कंपनी ने कहा है कि, किसी कार का दमदार और स्पोर्टी अवतार जिसे चलाना वाक़ई बहुत मज़ेदार है, इस तारीख को लॉन्च की जा रही है. हमारा मानना है कि यह टाटा टिआगो NRG होगी जिसे फेसलिफ्ट अवतार में दोबारा पेश किया जाने वाला है. आपको याद दिला दें कि टाटा मोटर्स अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक पर आधारित टिआगो NRG को बतौर सख़्त, क्रॉसओवर मॉडल 2018 से 2020 के बीच बेचती रही. हालांकि 2020 की शुरुआत में जब टिआगो फेसलिफ्ट बाज़ार में आई जो कंपनी ने खामोशी से टिआगो NRG को लाइन-अप से हटा लिया.More Related News