![टाटा की आगामी HBX छोटे आकार की SUV एक बार फिर परीक्षण करती दिखी](https://c.ndtvimg.com/2021-08/9s2on8sg_tata-hbx-spotted_625x300_17_August_21.jpg)
टाटा की आगामी HBX छोटे आकार की SUV एक बार फिर परीक्षण करती दिखी
NDTV India
टाटा मोटर्स की यह सबसे सस्ती SUV होगी जिसका टैस्ट मॉडल उत्पादन के लिए लगभग तैयार दिख रहा है और कंपनी इसे भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है.
टाटा मोटर्स लगातार भारतीय सड़कों पर टाटा HBX कोडनेम वाली माइक्रो SUV यानी छोटे आकार की SUV का परीक्षण कर रही है और इस बार कार को परीक्षण के दौरान पुणे के खेड़शिवपुर की सड़कों पर देखा गया है. नई कार की जगह टाटा नैक्सॉन से नीचे की होगी और 2021 के अंत तक इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है. हाल में सामने आई फोटो में नई टाटा HBX उत्पादन के लिए तैयार दिख रही है जिसके साथ कई सारे पुर्ज़े दिखाई दिए हैं जो इस बात को पक्का करते हैं. नई कार दिखने में लगभग वैसी ही है जैसी टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस की थी. दिखने में टाटा HBX बहुत कुछ नई टाटा सफारी जैसी ही है जिसकी वजह अगले हिस्से में स्प्लिट लाइटिंग, बंपर के नज़दीक हैडलैंप की जगह और इसके साथ लगे डीआरएल हैं तो ग्रिल को दोनों ओर से घेरते हैं.More Related News