
टाटा अल्ट्रोज़ और नेक्सॉन की नई टचस्क्रीन की तस्वीरें हुईं लीक
NDTV India
टाटा मोटर्स Altroz और Nexon दोनों को एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट देने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा अब कारें डैशबोर्ड पर अपने नाम के बैजिंग के साथ आएंगी.
टाटा के अल्ट्रोज़ और नेक्सॉन मॉडल को जल्द ही हरमन का नया इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है. इसका संकेत हाल ही में लीक हुई कुछ तस्वीरों से मिलता है. पहली छवि नेक्सॉन के पुराने और नए डैशबोर्ड को एक साथ दिखाती है. इसमें साफ दिख रहा है कि ऐसी वेंट्स के नीचे तैनात मीडिया के बटन हटा दिए गए हैं, और इसके बजाय, अब कार का नाम यानि 'नेक्सॉन' लिख दिया गया है. अल्ट्रोज़ को भी ऐसा ही बदलाव मिलेगा, जिसकी पुष्टि दूसरी तस्वीर से होती है, जिसमें नया यूनिट और बटन के बजाय कार का नाम लिखा देखा जा सकता है.More Related News