
टाटा अल्ट्रोज़ ऑटोमैटिक भारत में हुई लॉन्च, कीमतें ₹ 8.10 लाख से शुरू
NDTV India
टाटा अल्ट्रोज़ डीसीए को केवल 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एक नया 6-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है.
टाटा मोटर्स ने आखिरकार अल्ट्रोज़ हैचबैक को डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) के साथ पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹ 8.10 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है. Tata Altroz DCA को 1.2L रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है और यह चार वेरिएंट्स- XM+, XT, XZ और XZ+ में उपलब्ध है. नए टाटा अल्ट्रोज़ डीसीए मॉडल को नया ओपेरा ब्लू रंग मिला है, इसके अलावा कार डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे, एवेन्यू व्हाइट, हार्बर ब्लू के साथ-साथ डार्क रेंज के साथ भी खरीदी जा सकेगी.
More Related News