
टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
ABP News
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- 'टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती इंदु जैन जी के निधन से दुख पहुंचा है. उनकी सामुदायिक सेवा पहलों, भारत की प्रगति के प्रति जुनून और हमारी संस्कृति में गहरी रुचि के लिए याद किया जाएगा.
टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन का कोविड-19 संबंधी दिक्कतों के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार (13 मई) को निधन हो गया. 84 वर्षीय इंदु जैन आजीवन आध्यात्मिक साधक, कला की विशिष्ट संरक्षक, अग्रणी परोपकारी और महिलाओं के अधिकारों का समर्थक रहीं. इंदु जैन के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- 'टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती इंदु जैन जी के निधन से दुख पहुंचा है. उनकी सामुदायिक सेवा पहलों, उनकी भारत की प्रगति के प्रति जुनून और हमारी संस्कृति में गहरी रुचि के लिए याद किया जाएगा. मुझे उनके साथ अपनी बातचीत याद है. उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति.'More Related News