
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी पर लगा लॉकडाउन नियमों को तोड़ने का आरोप, मामला दर्ज होने के बाद मां आएशा श्रॉफ ने किया बचाव
ABP News
लॉकडाउन नियम तोड़ने के लिए एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ने खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस पर टाइगर की मां आयशा श्रॉफ उनका बचाव किया है. उन्होंने कहा कि वह जरूरी सामान लेने बाहर गए थे.
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पाटनी के खिलाफ बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. इन दोनों कलाकारों पर लॉकडाउन नियमों को तोड़ने का आरोप लगा है. इन दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिंत के सेक्शन 188 (सरकारी आदेशों की पालन नहीं करना) और 34(कॉमन इंटेशन) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि अभी दोनों सेलेब्स ने इस मामले पर सफाई नहीं दी है. टाइगर श्रॉफ की मां ने आयशा श्रॉफ ने एक पैपराजी की इस जुड़ी पोस्ट पर इस प्रतिक्रिया दी और टाइगर-दिशा का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा और दिशा कुछ जरूरी सामान के लिए बाहर गए थे. लेकिन अब पोस्ट को डिलीट कर लिया गया है. आयश श्रॉफ ने लिखा था,"आपक गलत जानकारी मिली है डियर. वे लोग घर लौट रह थे और पुलिस अधिकारियों ने उनका आधार कार्ड चेक किया था."More Related News