
टर्म 1 परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद मार्कशीट को लेकर सीबीएसई ने दिया बड़ा अपडेट
Zee News
CBSE Term 1 Exam Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा की पहले चरण की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा का परिणाम स्कूलों को भेज दिया गया है. लेकिन, छात्र मार्कशीट के लिए परेशान हैं. सीबीएसई ने छात्रों के असमंजस को दूर करने के लिए नोटिस जारी किया है. इसमें छात्रों को सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.
नई दिल्लीः CBSE Term 1 Exam Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा की पहले चरण की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा का परिणाम स्कूलों को भेज दिया गया है. लेकिन, छात्र मार्कशीट के लिए परेशान हैं. उन्हें ऑनलाइन भी रिजल्ट नहीं मिल रहा है. ऐसे में सीबीएसई ने छात्रों के इस असमंजस को दूर करने के लिए नोटिस जारी किया है. इसमें छात्रों को सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.
नहीं जारी की जाएगी मार्कशीट सीबीएसई ने स्कूलों को टर्म 1 परीक्षा के नतीजे भेज दिए हैं. छात्र वहां जाकर अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं. टर्म 1 परीक्षा की मार्कशीट जारी नहीं की जाएगी. सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा खत्म होने के बाद अंतिम मार्कशीट जारी करेगा. इसमें दोनों चरण की परीक्षा के परिणाम होंगे.