
'झूठ फैलाना बन गया है फैशन', बीजेपी के इस दिग्गज ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मामले को लेकर बीजेपी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आलोचना की है. उनपर 'झूठ फैलाने' का आरोप लगाया.
नई दिल्ली: गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के सात साल पुराने एक आदेश को शुक्रवार को रद्द किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और उन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘झूठ फैलाने’ का आरोप लगाया.
केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना! यह आदेश प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री के बारे में केजरीवाल को जानकारी उपलब्ध कराने के बारे में था. सीआईसी के आदेश के खिलाफ गुजरात विश्वविद्यालय की अपील को स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति बीरेन वैष्णव ने केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया और उन्हें चार सप्ताह के भीतर गुजरात राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (जीएसएलएसए) में राशि जमा करने के लिए कहा.