
"झूठ, झूठ और झूठ, महल से बाहर आकर देखिए मुल्क...", सुस्त वैक्सीनेशन को लेकर PM पर बरसे ओवैसी
NDTV India
एमआईएम के सुप्रीमो और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को टैग करते हुए अपने ट्वीट में कहा, झूठ, झूठ और झूठ. मोदी सरकार झूठ पर बनी है. प्रधानमंत्री ख़्वाब-ए-गफ़लत से बाहर निकलिए, अपने महल से बाहर आकर देखिए की मुल्क के ग़रीब का क्या हाल है.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच वैक्सीनेशन (Vaccination) को महामारी के खिलाफ जंग में कारगर हथियार माना जा रहा है. देश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है. हालांकि, विपक्ष पार्टियां लगातार वैक्सीनेशन की सुस्त रफ्तार को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में लगी हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी वैक्सीनेशन को लेकर सरकार पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार झूठ पर बनी है.More Related News