
"झूठ": खैबर पख्तूनख्वा आतंकी हमले में पाक के आरोपों पर भारत का पलटवार
NDTV India
पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बस पर हुए बम हमले में भारतीय खुफिया एजेंसी का समर्थन होने की बात को भारत ने असत्य करार दिया है.
भारत ने पाकिस्तान के उन आरोपों को ‘असत्य' करार दिया है, जिसमें उसने पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बस पर हुए बम हमले में भारतीय खुफिया एजेंसी का समर्थन होने की बात कही थी. भारत ने कहा कि यह क्षेत्रीय अस्थिरता का ‘केंद्र' एवं प्रतिबंधित आतंकवादियों की ‘शरणस्थली' होने की पाकिस्तान की भूमिका से अंतराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान बांटने का प्रयास है. उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को निर्माणाधीन दासू बांध के स्थल पर चीनी इंजीनियरों एवं श्रमिकों को ले जा रही बस में विस्फोट से 13 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद पाकिस्तान ने इस घटना की जांच करने के आदेश दिये थे . इसमें नौ चीनी इंजीनियर एवं चार अन्य लोग मारे गए थे.More Related News