![झुग्गी में रहकर गरीबी में काटे दिन, बचपन में ही उठ गया सिर से पिता का साया, ऐसी थी इस कोरियोग्राफर की लाइफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/848d0a477880fb269a6492357250d25f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
झुग्गी में रहकर गरीबी में काटे दिन, बचपन में ही उठ गया सिर से पिता का साया, ऐसी थी इस कोरियोग्राफर की लाइफ
ABP News
गणेश आचार्य(Ganesh Acharya) जब 10 साल के थे तभी उनके पिता की मृत्यु हो गई और गणेश के सिर से पिता का साया हमेशा-हमेशा के लिए उठ गया.गणेश के पिता का नाम कृष्णागोपी आचार्य था जो कि एक ग्रुप डांसर हुआ करते थे.
बॉलीवुड के फेमस डांस कोरियोग्राफर्स में गणेश आचार्य(Ganesh Acharya) का नाम भी शामिल है. वह सालों से कई सितारों को डांस सिखा रहे हैं और किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कई फिल्मों में हिट गानों को कोरियोग्राफ किया है. फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के गाने 'गोरी तू लट्ठ मार' गाने के लिए उन्हें बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड भी दिया जा चुका है. आपको बता दें कि इतनी सफलता हासिल करने के लिए गणेश ने तगड़ी मेहनत की है.More Related News