झुकने को तैयार नहीं सिद्धू, इस्तीफे के बाद बोले- पंजाब की बेहतरी के लिए आखिरी दम तक लड़ूंगा, शेर भी सुनाया
ABP News
सिद्धू ने कहा कि मैं अडूंगा और लडूंगा, कोई पद जाता है तो जाए. अपने शायराना अंदाज में सिद्धू ने कहा, ''उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है, जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है.''
नई दिल्ली: पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफ़े के बाद चन्नी कैबिनेट की पहली बैठक होने जा रही है. कैबिनेट की बैठक पर इसलिए नज़र है क्योंकि देखा जाएगा कि कितने मंत्री कैबिनेट मीटिंग में शामिल होते हैं. बैठक के बाद सीएम चन्नी दोपहर साढ़े 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं. इस बीच सिद्धू ने ट्विटर पर बयान जारी कर रहा है कि वो हक़-सच की लड़ाई लड़ रहे हैं और आखिरी दम तक उनकी ये लड़ाई जारी रहेगी.
सिद्धू ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ''मेरा 17 साल का राजनीतिक सफर एक मकसद के लिए रहा. पंजाब के लोगों की ज़िन्दगी को बेहतर करना और मुद्दों की राजनीति पर स्टैंड लेकर खड़ा रहना यही मेरा धर्म है. मेरी आज तक किसी से कोई निजी लड़ाई नहीं रही. मैं न हाईकमांड को गुमराह कर सकता, न गुमराह होने दे सकता. इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ने के लिए, पंजाब के लोगों की ज़िन्दगी को बेहतर करने के लिए किसी भी चीज की कुर्बानी मैं दूंगा. इसके लिए मुझे कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं है.''