झारग्राम में अमित शाह की रैली क्यों हुई रद्द? क्या कम भीड़ थी कारण? TMC MP ने गिनाए चार कारण
NDTV India
Bengal Polls 2021: बाद में अमित शाह ने खड़गपुर से ही वर्चुअली झारग्राम की सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं झारग्राम आने वाला था लेकिन अचानक मेरा हेलिकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया और मैं आपलोगों को देखने नहीं आ सका. उन्होंने इसी बहाने ममता बनर्जी पर निशाना साधा.
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह की आज झारग्राम में चुनावी रैली होने वाली थी लेकिन ऐन मौके पर यह रैली रद्द हो गई. शाह ने रैली को वर्चुअली संबोधित किया. बीजेपी की तरफ से कहा गया कि शाह के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से वो झारग्राम में रैली नहीं कर सके. उधर, विपक्षी और राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी के दावों की हवा निकालते हुए कहा है कि रैली में लोग नहीं जुटे थे, इसलिए अमित शाह को प्रोग्राम रद्द करना पड़ा.More Related News