
झारखंड: 58 हजार सक्रिय COVID मामले, रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से कम
The Quint
jharkhand covid update: झारखंड में 10 मई को 4,169 नए संक्रमण के मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य के कुल कोरोना मामलों की तादाद 2,86,343 पहुंच चुकी है, jharkhand has more than 58000 active corona cases, recovery rate less than national average
झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. 10 मई को राज्य में 4,169 नए संक्रमण के मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य के कुल कोरोना मामलों की तादाद 2,86,343 पहुंच चुकी है. वहीं, 10 मई को झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 24 घंटों में 97 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक राज्य में कुल 3,853 मौतें हो चुकी हैं.स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में 58,806 सक्रिय कोरोना मामले हैं, जबकि 2,23,684 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.रांची जिले में सबसे ज्यादा 43 मौतें दर्ज की गईं. इसके अलावा पूर्वी सिंघभूम में 11, धनबाद में 6, बोकारो में 5 और 4 मौतें देवघर, हजारीबाग, कोडरमा और रामगढ़ जिले में हुईं.गिरीडीह में तीन मौतें हुई हैं, जबकि पलामू में दो लोगों की कोरोना से जान चली गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार, साहिबगंज, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंघभूम में 1-1 मौत हुई है.रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से कमस्वास्थ्य विभाग का कहना है कि झारखंड में कोरोनावायरस मरीजों का रिकवरी रेट अभी 78.11 फीसदी है. ये राष्ट्रीय औसत 82.10 फीसदी से कम है.वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.34 फीसदी पर है, जो कि राष्ट्रीय औसत 1.10 फीसदी से ज्यादा है. 'सात दिनों के ग्रोथ रेट' की बात की जाए तो झारखंड 1.36 फीसदी के राष्ट्रीय औसत से ज्यादा ही है. ये रेट राज्य में 1.88 फीसदी पर है.वहीं, झारखंड में 'सात दिनों में डबलिंग रेट' 37.24 दिन का है. इसका राष्ट्रीय औसत 51.27 दिन है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News