
झारखंड से फिर से सामने आ रहे है माही की तरह ही एक 'डेयर डेविल' खिलाड़ी, जानिए कौन है वह खिलाड़ी
ABP News
श्रीलंका के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच में ईशान किशन काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके प्रदर्शन को देखकर लगता है कि भारतीय टीम को झारखंड से ही महेंद्र सिंह धोनी का रिप्लेसमेंट जल्द मिल सकता है.
महेंद्र सिंह धोनी के झारखंड से फिर एक ऐसे विकेट-कीपर बल्लेबाज़ भारतीय क्रिकेट में सामने आ रहे है जो लंबी रेस का घोड़ा बन सकते है. ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच में जिस अंदाज से बल्लेबाज़ी की, इससे एक बात तो साफ है कि 17 साल पहले महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते थे ये बिल्कुल वैसा ही है. भारतीय क्रिकेट को अब एक अच्छे विकेट-कीपर बल्लेबाज़ की तलाश है, जो तीनों फॉरमेट में खेलने लायक है. ऋषभ पंत में बेशुमार टैलेंट है. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में पंत ने टेस्ट क्रिकेट में भी ये साबित किया है. लेकिन कहीं न कहीं बड़े मैचों में ये भी साबित हुआ है कि पंत को अभी भी धोनी जैसे मैच विनर बनने में काफी समय की ज़रूरत है. चाहे वो वर्ल्ड कप सेमी फाइनल हो या फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबला. ऋषभ पंत ने पिच पर सेट होकर भी विकेट गंवा दिए थे.More Related News