झारखंड: साढ़े छह किलो यूरेनियम के साथ सात तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
ABP News
बोकारो एसपी चंदन कुमार ने बताया कि 2 मई को गुप्त सूचना मिली थी कि चास थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में कुछ आपत्तिजनक सामान लेकर घूम रहा है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शख्स यूरेनियम का सैंपल लेकर घूम रहा था.
बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सात यूरेनियम तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से साढ़े छह किलो यूरेनियम बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक चास का रहने वाला बापी चंद दत्त एक ग्राम यूरेनियम लेकर घूम रहा था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने उसे धर दबोचा. बापी की निशानदेही पर बोकारो पुलिस ने चंद्रपुरा के तेलों, हरला थाना, बलीडीह थाना और जरीडीह थाना क्षेत्र से अन्य 6 लोगों को यूरेनियम के साथ गिरफ्तार किया है. यूरेनियम तस्करी की खबर से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है क्योंकि यूरेनियम प्रतिबंधित है और इसका उपयोग परमाणु बम बनाने में किया जाता है.More Related News