झारखंड सरकार के मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की व्यवस्था पर उठाए सवाल, बिहार में शराब बिक रही तो हम क्या कर सकते हैं?
ABP News
जगरनाथ महतो ने कहा कि अगर बिहार में झारखंड से शराब जा रही है तो उनकी जिम्मेदारी है कि इसे कैसे रोका जाए. इसमें हम क्या कर सकते हैं? क्या सबूत है कि झारखंड से शराब वहां जाती है?
पटनाः बिहार में शराबबंदी को लेकर एक तरफ सियासी बवाल मचा है तो अब पड़ोसी राज्य झारखंड भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमलावर हो गया है. झारखंड सरकार (Jharkhand Government) में आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) ने बिहार की व्यवस्था पर सवाल उठाया है. जगरनाथ महतो ने कहा कि अगर बिहार में झारखंड से शराब जा रही है तो उनकी जिम्मेदारी है कि इसे कैसे रोका जाए. इसमें हम क्या कर सकते हैं?
जगरनाथ महतो ने कहा कि हम जितना कर सकते हैं कर रहे हैं. क्या सबूत है कि झारखंड से शराब वहां जाती है? निराधार बातें कहने से कोई फायदा नहीं होगा. बता दें कि मंत्री जगरनाथ महतो का सीधा-सीधा निशाना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर था. इसलिए उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी है तो इसे रोकने के लिए सरकार को राज्य की सीमा पर व्यवस्था करनी चाहिए. इसलिए यह जिम्मेदारी बिहार सरकार की जिम्मेदारी है.